बिहार की बेटी का कमाल, Google ने सॉफ्टवयेर इंजीनियर अलंकृता साक्षी को 60 लाख पैकेज पर दी नौकरी, जाने पूरी जानकारी:- बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया के सिमरा गाव की रहने वाली एक लड़की को गूगल ने 60 लाख रुपये सालाना का पैकेज दिया है, इस खबर की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से बताई गई है।
अलंकृता साक्षी जो की बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया के सिमरा गांव की रहने वाली है, अलंकृता साक्षी को गूगल ने सॉफ्टवयेर इंजीनियर के पद नियुक्त किया गया है, इस नौकरी के लिए गूगल ने अलंकृता साक्षी को 60 लाख रूपए का सालाना पैकेज दिया है, इस नौकरी को पाने के बाद अलंकृता साक्षी और उसका परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
Software Engineer Alankrita Sakshi
अलंकृता साक्षी को मिली गूगल में 60 लाख रुपये सालाना पैकेज पर नौकरी! गूगल में नौकरी मिलना किसी सपने से कम नही है, लेकिन बिहार की एक लड़की जिसका नाम अलंकृता साक्षी है, इसने गूगल में नौकरी पाने का सपना पूरा कर लिया है, गूगल ने बिहार की अलंकृता साक्षी को सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर नौकरी प्रदान की है।
Software Engineer Alankrita Sakshi कौन है
अलंकृता साक्षी बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया के सिमरा गांव की रहने वाली है, वर्तमान समय में यह झारखंड के कोडरमा में रह रही है, Software Engineer Alankrita Sakshi की शादी 8 दिसंबर 2023 को मनीष कुमार के साथ हुई थी, अलंकृता के पति भी बेंगलुरु की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम कर रहे है, उनका माता पिता वर्तमान समय में झारखंड के कोडरमा में आने वाले झुमरी तलैया में रह रहे है, अलंकृता की मां प्राइवेट स्कूल में टीचर है जबकि उनके पिता एक निजी कंपनी में कार्यरत है।
Software Engineer Alankrita Sakshi को 4 साल के अनुभव से मिली 60 लाख की जॉब
अलंकृता साक्षी को काम करते हुए अभी तक 4 साल ही हुए है, इसी बीच अलंकृता साक्षी को गूगल में नौकरी मिल गई, गूगल से पहले इन्होने बेंगलुरु स्थित विप्रो कंपनी में दो साल, अर्न्स्ट यंग कंपनी में एक साल और सैमसंग हार्मन में एक साल तक काम किया है, यहीं से काम करते हुए उन्होंने गूगल की जॉब के लिए अप्लाई किया और वे इंटरव्यू राउंड पास करके नौकरी पाने में सफल हो गई।