Rajasthan Weather: राजस्थान में सर्दी तेजी से बढती जा रही है, पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई लेकिन ठिठुरन बरकरार बनी हुई है. माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 23 और 24 दिसंबर को बारिश की संभावना. 14 जिलों में घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी कर दिया गया है. आगामी दिनों में तापमान में और कमी की आशंका दर्ज की गई है.
राजस्थान में सर्दी का कहर जारी है पश्चिमी विक्षोभ के चलते शुक्रवार को तापमान में बढोतरी हुई पर ठंडी हवाएं बह रही है इसलिए सर्दी से राहत नहीं मिली. टेंपरेचर हाई होने के बावजूद भी ठंड बरकरार रही जयपुर सहित प्रदेश के सभी शहरों में दिनभर सर्द हवाएं चलती रही जिसकी वजह से लोग ठंड से कांपते रहे. कुछ दिनों पहले पारा माइनस तक पहुंच गया था. शुक्रवार को 4.0 डिग्री सेल्सियस तापमान होने के बावजूद लोग सर्दी से कांप रहे थे. लगातार एक सप्ताह तक माइनस टेम्परेचर वाले फतेहपुर में भी न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
बारिश होने पर और बढ़ेगी सर्दी
मौसम केंद्र जयपुर द्वारा आने वाले 2 से 3 दिनों में बारिश की सम्भावना बताई है. मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 23 और 24 दिसंबर को राज्य के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश होने और आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. 26 और 27 दिसंबर को एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने जा रहा है. इसकी वजह से राज्य के कुछ हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है. बारिश होने से लोगों को और अधिक सर्दी का सामना करना पड़ेगा.
14 जिलों में घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग द्वारा शुक्रवार 21 दिसंबर को प्रदेश के 14 जिलों में घना कोहरा छाए रहने का भी अलर्ट जारी किया है. जिन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट दिया गया है. उनमे अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और गंगानगर जिले शामिल है. गुरुवार और शुक्रवार को भले ही न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई हो लेकिन मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आगामी 48 घंटो में न्यूनतम तापमान में कमी आएगी और शेखावाटी सहित अन्य क्षेत्रों में शीतलहर चलने की प्रबल संभावना है.
प्रदेश के प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान आगे पढें
- माउंट आबू में 4.0 डिग्री सेल्सियससिरोही में 4.9 डिग्री सेल्सियसफतेहपुर में 5.0 डिग्री सेल्सियसअलवर में 5.6 डिग्री सेल्सियसकरौली में 6.5 डिग्री
- सेल्सियसचूरू में 6.9 डिग्री सेल्सियससंगरिया में 6.9 डिग्री सेल्सियसगंगानगर में 7.8 डिग्री सेल्सियसपिलानी में 7.9 डिग्री सेल्सियसफलोदी में 8.2 डिग्री
- सेल्सियसनागौर में 8.3 डिग्री सेल्सियसबीकानेर में 8.4 डिग्री सेल्सियसधौलपुर में 8.4 डिग्री सेल्सियसजैसलमेर में 8.5 डिग्री सेल्सियसअंता बारां में 8.9 डिग्री
- सेल्सियससीकर में 9.2 डिग्री सेल्सियसडबोक में 9.2 डिग्री सेल्सियसचित्तौड़गढ़ में 9.8 डिग्री सेल्सियसबाड़मेर में 9.8 डिग्री सेल्सियसकोटा में 9.9 डिग्री
- सेल्सियसवनस्थली में 9.9 डिग्री सेल्सियसभीलवाड़ा में 10.5 डिग्री सेल्सियसअजमेर में 11.7 डिग्री सेल्सियसजोधपुर में 12.1 डिग्री सेल्सियसजालोर में 12.2
- डिग्री सेल्सियसडूंगरपुर में 12.8 डिग्री सेल्सियसजयपुर में 13.8 डिग्री सेल्सियस
प्रदेश के प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान भी देखें
- डूंगरपुर में 27.6 डिग्री सेल्सियस
- चित्तौड़गढ़ में 25.5 डिग्री सेल्सियस
- डबोक में 24.3 डिग्री सेल्सियस
- अंता बारां में 24.1 डिग्री सेल्सियस
- धौलपुर में 23.7 डिग्री सेल्सियस
- फतेहपुर में 23.6 डिग्री सेल्सियस
- चूरू में 23.4 डिग्री सेल्सियस
- नागौर में 23.4 डिग्री सेल्सियस
- बाड़मेर में 23.3 डिग्री सेल्सियस
- जालोर में 23.2 डिग्री सेल्सियस
- फलोदी में 23.2 डिग्री सेल्सियस
- जोधपुर में 23.1 डिग्री सेल्सियस
- सीकर में 23.0 डिग्री सेल्सियस
- कोटा में 23.0 डिग्री सेल्सियस
- भीलवाड़ा में 22.6 डिग्री सेल्सियस
- अजमेर में 22.3 डिग्री सेल्सियस
- जयपुर में 22.1 डिग्री सेल्सियस
- पिलानी में 21.9 डिग्री सेल्सियस
- वनस्थली में 21.9 डिग्री सेल्सियस
- करौली में 21.9 डिग्री सेल्सियस
- अलवर में 21.8 डिग्री सेल्सियस
- जैसलमेर में 21.3 डिग्री सेल्सियस
- बीकानेर में 20.3 डिग्री सेल्सियस
- संगरिया में 19.0 डिग्री सेल्सियस
- माउंट आबू में 16.0 डिग्री सेल्सियस
- सिरोही में 17.5 डिग्री सेल्सियस
- गंगानगर में 17.1 डिग्री सेल्सियस
Note: मौसम विभाग से जुडी ख़बरों की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए आप searchduniya.org न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे. यहां पर आपको शिक्षा समाचार और सरकारी योजनाओं की भी जानकारी सबसे पहले उपलब्ध करवाई जाती है.
सभी सरकारी भर्तियों व योजनाओं की ताजा अपडेट मोबाइल पर प्राप्त करें
हमारें व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें | क्लिक करें |
हमारें टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें | क्लिक करें |