‘देवरा’ ने प्रभास की ‘सालार’ को पछाड़ा, जूनियर NTR की फिल्म बनी तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी – Devara Box Office Day 1: Devara Box Office Day 1 in North America : देवरा नॉर्थ अमेरिका प्रीमियर पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारत की तीसरी फिल्म बन चुकी है. इस फिल्म ने देश के साथ ही विदेश में भी कमाई बहुत ही तगड़ी की है। जूनियर एनटीआर की फिल्म ने इस रेस में प्रभास की फिल्म सालार को पीछे छोड़ दिया है. जूनियर एनटीआर की एक्शन ड्रामा फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कमाई भर भर के कर रही है। देवरा बीती 27 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में देश से लेकर विदेश तक मोटी कमाई की है. देवरा साल 2024 की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है. देवरा साल 2024 की टॉलीवुड सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म भी बन गई है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मोटा कलेक्शन जरूर किया है. वहीं, देवरा ने विदेशी में भी कमाई के झंडे गाड़ दिए हैं. देवरा ने नॉर्थ अमेरिका प्रीमियर पर हुई कमाई से प्रभास की पिछली फिल्म सालार का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
विदेश में देवरा की कमाई
देवरा ने नॉर्थ अमेरिका में 2.5 मिलियन डॉलर से ज्यादा प्री-सेल का रिकॉर्ड बनाया था. फिल्म देवरा ने नॉर्थ अमेरिका प्रीमियर में 28,34,329 रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इस तरह देवरा ऑल टाइम टॉप 3 नॉर्थ अमेरिका प्रीमियर ग्रॉसर बन चुकी है. फिल्म ने नॉर्थ अमेरिका में ताजा आंकड़ों के अनुसार ग्रॉस 3 मिलियन डॉलर (25 करोड़ रुपये से ज्यादा) से ज्यादा की कमाई कर ली है.
नॉर्थ अमेरिका प्रीमियर शो में कल्कि 2898 एडी ने 3.9 मिलियन डॉलर, आरआरआर ने 3.4 मिलियन डॉलर, सालार ने 2.45 मिलियन डॉलर, बाहुबली 2 ने 2.45 मिलियन डॉलर कमाए थे. वहीं, देवारा ने 3 मिलियन से ज्यादा की कमाई कर ली है. इस लिस्ट में अब देवरा कमाई में तीसरे नंबर पर आ चुकी है.
भारत में देवरा की कमाई डे 1
सैकनिल्क के अनुसार, देवरा ने भारत में पहले दिन 77 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है. इसमें तेलंगाना में 68.6 करोड़ रुपये, हिंदी में 7 करोड़ रुपये, कर्नाटक में .03 करोड़ रुपये, तमिल में 0.8 करोड़ रुपये, केरल में 0.3 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है.