Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow WhatsApp Channel Join Now

Devara Box Office Day 1: जूनियर NTR को मिली करियर की सबसे बंपर 140+ Cr की ओपनिंग, पर Kalki से रह गए पीछे

Devara Box Office Day 1: जूनियर NTR को मिली करियर की सबसे बंपर 140+ Cr की ओपनिंग, पर Kalki से रह गए पीछे: जूनियर एनटीआर, जान्‍हवी कपूर और सैफ अली खान की ‘देवरा: पार्ट 1’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। ओपनिंग डे पर इस‍ फिल्‍म ने वर्ल्‍डवाइड 140 करोड़ रुपये से अध‍िक की ग्रॉस कमाई की है। ‘कल्‍क‍ि 2898 एडी’ के बाद यह पहले दिन सबसे अध‍िक कमाई करने वाली साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्‍म बन गई है।

तेलुगू सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की एक्शन-ड्रामा ‘देवरा: पार्ट 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। यह एक्‍टर के करियर की सबसे बड़ी सोलो रिलीज बन गई है। 38.84 करोड़ रुपये की जबरदस्‍त एडवांस बुकिंग के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्‍म ने पहले दिन वर्ल्‍डवाइड 140 करोड़ रुपये से अध‍िक की बंपर कमाई की है। इसी के साथी प्रभास के बाद Jr NTR दूसरे तेलुगू सुपरस्‍टार बन गए हैं, जिनकी फिल्‍म ने ओपनिंग डे पर 100 करोड़ रुपये से अध‍िक का बिजनस किया है। हालांकि, यह Kalki 2898 AD को नहीं पछाड़ सकी।

कोरटाला शिवा के डायरेक्‍शन में बनी ‘देवरा: पार्ट 1’ में जूनियर एनटीआर डबल रोल में हैं। जबकि उनके साथ जान्‍हवी कपूर, सैफ अली खान और प्रकाश राज जैसे सितारे भी हैं। फिल्‍म का बजट 300 करोड़ रुपये है और जिस कमाई की आंधी लेकर यह सिनेमाघरों में उतरी है, यदि यह वीकेंड के बाद वीकडेज में भी कायम रही, तो फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाएगी।

‘देवरा’ बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 1

शुक्रवार, को दक्ष‍िण भारत में ‘देवरा’ को लेकर जबरदस्‍त क्रेज देखा गया। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्‍म ने पहले दिन घरेलू बॉक्‍स ऑफिस पर सभी पांच भाषाएं मिलाकर 77 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। इसमें सबसे अध‍िक 68.60 करोड़ रुपये की कमाई तेलुगू वर्जन से हुई है। तेलुगू राज्‍यों में फिल्‍म की ऑक्‍यूपेंसी सुबह से लेकर देर रात तक के शोज में करीब 80% रही है।

इन्हें भी पढें   JBT Teacher Vacancy - जेबीटी टीचर भर्ती का नोटिफिकेशन 1456 पदों पर जारी

हिंदी में ‘देवरा’ ने कमाए सिर्फ 7 करोड़ रुपये

तेलुगू के अलावा बाकी भाषाओं में ‘देवरा’ की उड़ान औसत रही है। रिकॉर्ड तोड़ कमाई के लिए हिंदी बेल्ट में इसे और बेहतर कमाई करनी होगी। फिल्‍म ने पहले दिन हिंदी वर्जन से महज 7 करोड़ रुपये कमाए हैं। जबकि तमिल से 80 लाख रुपये, मलयालम से 30 लाख और कन्‍नड़ में भी 30 लाख रुपये का कारोबार किया है। हालांकि, उम्‍मीद यही है कि वीकेंड में वर्ड ऑफ माउथ से हिंदी वर्जन में भी फिल्‍म का बिजनस बढ़ेगा।

RRR से कोसों दूर रह गई ‘देवरा’, Kalki 2898 AD से भी पिछड़ी

RRR की सुपरसक्‍सेस के दो साल बाद जूनियर एनटीआर ‘देवरा’ लेकर पर्दे पर लौटे हैं। यकीनन यह पहले दिन सबसे अध‍िक कमाई करने वाली भारतीय फिल्‍मों की लिस्‍ट में शामिल हो चुकी है। लेकिन यह इसी साल रिलीज प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्‍चन की ‘कल्‍क‍ि 2898 AD’ से पिछड़ गई है। Kalki 2898 AD ने ओपनिंग डे पर देश में 95.30 करोड़ का नेट कलेक्‍शन और वर्ल्‍डवाइड 177.70 करोड़ की ग्रॉस कमाई की थी। जबकि RRR ने पहले दिन वर्ल्‍डवाइड 223 करोड़ रुपये और देश में 133 करोड़ रुपये का बिजनस किया था।

अन्य लोगों को शेयर करे
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment