Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow WhatsApp Channel Join Now

‘पुष्‍पा 2’ एडवांस बुकिंग: ‘बाहुबली 2’ का टूटेगा रिकॉर्ड! KGF 2 को धोबी पछाड़, कमाई की सुनामी हैं अल्‍लू अर्जुन

‘पुष्‍पा 2’ एडवांस बुकिंग: ‘बाहुबली 2’ का टूटेगा रिकॉर्ड! KGF 2 को धोबी पछाड़, कमाई की सुनामी हैं अल्‍लू अर्जुन

‘पुष्‍पा 2’ की रिलीज को अब एक ही दिन बचे हैं. महाबंपर एडवांस बुकिंग के बीच यह रिलीज से पहले ही अल्‍लू अर्जुन के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई है. इतना ही नहीं, मंगलवार रात फिल्‍म ने दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये से अध‍िक की प्री-सेल्‍स बुकिंग कर ली है.

‘पुष्पा 2: द रूल’ की रिलीज का इंतजार अब बस खत्‍म ही होने वाला है। गुरुवार, 5 दिसंबर को यह फिल्‍म सिनेमाघरों में किसी सुनामी की तरह दस्‍तक देने वाली है। एक ओर जहां अल्‍लू अर्जुन की फिल्‍म के लिए बुधवार को भी एडवांस बुकिंग हो रही हैं, वहीं इसने मंगलवार रात तक दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की एडवांस बुकिंग कर ली है। इतना ही नहीं, देश में भी यह अब तक की सबसे बड़ी प्री-सेल्‍स बुकिंग करने वाली फिल्‍म बनने को तैयार है। RRR की एडवांस बुकिंग को धोबी पछाड़ देने के बाद यह KGF 2 की प्री-सेल्‍स बुकिंग के करीब पहुंच चुकी है, जबकि अनुमान है कि गुरुवार को रिलीज से पहले यह ‘बाहुबली 2’ के रिकॉर्ड को तोड़ देगी.

इन्हें भी पढें   Google Pay Se Paise Kaise Kamaye - आप भी कमा सकते है 15,000 रुपये हर महीने गूगल पे से जाने कैसे

सुकुमार के डायरेक्‍शन में बनी अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल स्‍टारर यह एक्शन-ड्रामा ओपनिंग डे पर महाबंपर कमाई करने वाली है। इस फिल्‍म ने विदेशी बॉक्स ऑफिस पर मंगलवार रात तक 30+ करोड़ रुपये की ग्रॉस एडवांस बुकिंग की है, जबकि देश में ब्‍लॉक सीटों को मिलाकर इसने 78.78 करोड़ रुपये की प्री-सेल्‍स बुकिंग की है. बुधवार को पहले दिन के लिए एडवांस बुकिंग का आख‍िरी दिन है, ऐसे में टिकटों की बिक्री में भयंकर तेजी भी दिख रही है.

‘पुष्‍पा 2’ की एडवांस बुकिंग

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, सभी 5 भाषाओं में देशभर के 28625 शोज के लिए ‘पुष्‍पा 2’ ने मंगलवार रात तक 21 लाख 79 हजार 176 टिकटों की एडवांस बुकिंग की है। इनसे जहां 64.12 करोड़ रुपये की ग्रॉस प्री-सेल्‍स बुकिंग हुई है, वहीं ब्‍लॉक सीटों को मिला दें तो यह आंकड़ा 78.78 करोड़ तक पहुंच गया है.

‘बाहुबली 2’ ने की थी 100 करोड़ की एडवांस बुकिंग

देश में अभी तक एडवांस बुकिंग से सबसे अध‍िक कमाई करने वाली फिल्‍म प्रभास की ‘बाहुबली 2’ है। इसने ओपनिंग डे पर 100 करोड़ रुपये एडवांस बुकिंग से कमाए थे। जबकि दूसरे नंबर पर यश की KGF 2 है, जिसने पहले दिन के लिए 80 करोड़ रुपये की ग्रॉस बुकिंग की थी। ‘पुष्‍पा 2’ से पहले इस लिस्‍ट में तीसरे नंबर पर RRR का नाम था, जिसने 58 करोड़ रुपये से अध‍िक की प्री-सेल्‍स बुकिंग की थी.

‘पुष्‍पा 2’ ने तेलुगू से कमा लिए हैं 35.56 करोड़, हिंदी में 24.84 करोड़

‘पुष्‍पा 2’ का बजट करीब 500 करोड़ रुपये है। यह देशभर में मौजूद सिनेमाघरों के 80% स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हो रही है। लिहाजा, यह अब तक की सबसे बड़ी पैन इंडिया रिलीज फिल्‍म है। टिकटों की कीमतें भी 150 रुपये से 2500 रुपये तक हैं। मंगलवार रात तक की एडवांस बुकिंग में सबसे अध‍िक 35.56 करोड़ रुपये की कमाई तेलुगू वर्जन से हुई है। जबकि उसके बाद दूसरी सबसे अध‍िक 24.84 करोड़ का कारोबार हिंदी वर्जन से है.

इन्हें भी पढें   इन लोगो को मिलता है पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ, जाने योजना की योग्यता और अभी करें आवेदन

रिलीज से पहले अल्‍लू अर्जुन के करियर की सबसे बड़ी फिल्‍म

दिलचस्‍प है कि ‘पुष्‍पा 2: द रूल’ रिलीज से पहले ही अल्लू अर्जुन के करियर की सबसे बड़ी ओपनर बन चुकी है। पहले दिन की कमाई के लिहाज से एक्‍टर की पिछली सबसे बड़ी फिल्‍म ‘पुष्पा – द राइज’ थी, जिसने देश में करीब 53 करोड़ और दुनियाभर 64 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

ओपनिंग डे पर कितनी कमाई करेगी ‘पुष्‍पा 2: द रूल’

हमने आपको पहले ही बताया था, एडवांस बुकिंग में इस रौद्र रूप को देख यही अनुमान है कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ देश में ओपनिंग डे पर 225 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई कर सकती है. जबकि वर्ल्‍डवाइड 300 करोड़ रुपये के ग्रॉस कलेक्‍शन का अनुमान है, जो किसी भी भारतीय फिल्‍म के लिए अब तक की सबसे बड़ी कमाई होगी. हालांकि, एडवांस बुकिंग की फाइनल रिपोर्ट के बाद कमाई का यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है.

अन्य लोगों को शेयर करे
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment