Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow WhatsApp Channel Join Now

1 अगस्त से राजस्थान में लागू होगी बिजली की नई दरें, जाने पूरी जानकारी

1 अगस्त से राजस्थान में लागू होगी बिजली की नई दरें, जाने पूरी जानकारी:- राजस्थान में बिजली की नई दरें लागू करने का आदेश जारी कर दिया गया है, अब 1 अगस्त 2024 से बिजली की नई दरें लागू कर दी जाएगी, जिससे घरेलू बिजली के उपभोग पर कई बदलाव आएंगे, जिसकी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से बताई गई है।

Rajasthan New Electricity Rates

राजस्थान में बिजली की नई दरें 1 अगस्त 2024 से लागू हो जाएगी, इसका आदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा जारी किया गया है, इस आदेश के अनुसार प्रदेश में बिजली यूनिट दर बदली गई है, इस पर फिक्स चार्ज बढ़ा दिया गया है, जिससे की सितंबर और अक्टूबर में मिलने वाले बिलों की राशि में असर दिखेगा। उद्योगों को मिलने वाली छूट भी नए टैरिफ प्लान में बदली दी गई है, रात को बिजली का उपयोग करने पर उद्योगों को 7.5 % की छूट मिलती थी, लेकिन अब दिन के समय में 12 से 4 बजे के बीच बिजली इस्तेमाल करने पर छूट का प्रावधान किया गया है, जिससे बिजली इस्तेमाल करने वाले औद्योगिक उपभोक्ताओं को यूनिट दरों में 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

घरेलू बिजली उपभोग पर ये बदलाव

  • 50 यूनिट तक बिजली की खपत करने पर बीपीएल उपभोक्ता से 100 रुपए से बढ़ाकर 150 रुपए तक लिए जाएंगे।
  • 50 यूनिट तक बिजली की खपत करने पर सामान्य उपभोक्ता से 125 रुपए से बढ़ाकर 150 रुपए तक लिए जाएंगे।
  • 150 यूनिट तक की बिजली खपत करने पर फिक्स चार्ज 230 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये
  • 300 यूनिट की बिजली खपत करने पर 275 रुपये थे, जिसे बढ़ाकर 300 रुपये कर दिये गए है।
  • 500 यूनिट की बिजली खर्च करने पर 345 से बढ़ाकर 400 रुपये कर दिये गए है।
  • 500 यूनिट से अधिक की बिजली खपत करने पर 400 रुपये से बढ़ाकर 450 रुपये कर दिये गए है।
इन्हें भी पढें   भारत में इस दिन से शुरू होगी जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ की एडवांस बुकिंग?

रोड लाइट और इवी चार्जिंग स्टेशन पर ये बदलाव

  • प्रति बल्ब पॉइंट 115 रुपये फिक्स चार्ज बढ़ाकर 130 रुपये किया गया।(1 लाख से कम आबादी वाले शहरो में)
  • प्रति बल्ब पॉइंट 145 रुपये फिक्स चार्ज बढ़ाकर 160 रुपये किया गया।(1 लाख से अधिक आबादी वाले शहरो में)
  • इवी चार्जिंग स्टेशन के एलटी श्रेणी के कनेक्शन में 40 रुपए प्रति एचपी फिक्स चार्ज से बढ़ाकर 45 रुपए कर दिया गया है।
  • इवी चार्जिंग स्टेशन के एचटी श्रेणी के कनेक्शन में 135 रुपए केवीए फिक्स चार्ज से बढ़ाकर 150 रुपए प्रति केवीए कर दिया गया है।

उद्योगों के लिए ये बदलाव

  • लघु उद्योग में प्रति कनेक्शन 80 रुपए प्रति एचपी था, जिसे 90 रुपए प्रति एचपी कर दिया गया है।
  • एलटी मध्यम उद्योग में फिक्स चार्ज 115 रुपए प्रति एचपी से बढ़ाकर 130 रुपए प्रति एचपी कर दिया गया है।
  • एचटी पर मध्यम उद्योग में फिक्स चार्ज 230 रुपए प्रति केवीए से बढ़ाकर 255 रुपए प्रति केवीए कर दिया गया है।
  • एलटी लाइन से मिश्रित भार वाले कनेक्शन पर 105 रुपए प्रति एचपी फिक्स चार्ज से बढ़ाकर 115 रुपए किया गया है।
  • बड़े उद्योगों में 150 एचपी (125 केवीए) से अधिक व 1000 केवीए से अधिक वाले कनेक्शन पर 270 रुपए प्रति केवीए से बढ़ाकर 300 रुपए प्रति केवीए किया गया है।

कुछ ज्यादा खपत वाले उपभोक्ता

  • 11 केवी लाइन पर घरेलू कनेक्शन पर प्रति केवीए 250 रुपए से बढ़ाकर 275 रुपए प्रति केवीए किया गया है।
  • अघरेलू (व्यावसायिक) कनेक्शन पर 5 किलोवाट तक 300 रुपए प्रति माह से बढ़ाकर 330 रुपए (200 यूनिट तक की खपत)।
  • अघरेलू ( व्यवसायिक) पर 380 रूपए प्रति माह से बढ़ा कर 420 रूपए ( 200 से 500 यूनिट तक की खपत)।
  • पांच किलोवाट से ऊपर के लोड वाले कनेक्शन पर 135 रुपए प्रति किलोवाट से बढ़ाकर 150 रुपए प्रति किलोवाट किया गया।
  • पांच किलोवाट से ऊपर के लोड वाले कनेक्शन पर 150 रुपए प्रति किलोवाट से बढ़ाकर 165 रुपए प्रति किलोवाट किया गया।
इन्हें भी पढें   School Holidays : स्कूल में फिर छुट्टी की बढ़ाई तारीख नया आदेश हुआ जारी

निष्कर्ष-

इस आर्टिकल में बिजली की नई दरों के बारें में बताया गया है जो की 1 अगस्त 2024 से लागू कर दी जाएगी। साथ ही इस आर्टिकल में घरेलू बिजली उपभोग, रोड लाइट और इवी चार्जिंग स्टेशन, उद्योगों के लिए और ज्यादा खपत वाले उपभोक्ता के लिए किए गए बदलावों की जानकारी विस्तार से बताई गई है।

अधिक जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जॉइन करें – जॉइन करने के लिए क्लिक करें।

अन्य लोगों को शेयर करे
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment