RTE Admission 2024 – निजी स्कूलों में 15 हजार बच्चों के प्रवेश अटके, जाने कैसे:- नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम में चुने गए बच्चों के प्रवेश अटके हुए है। प्रवेश रोकने के लिए निजी स्कूलों ने नया रास्ता निकाला है और स्कूल गैर आरटीई बच्चों की पोर्टल पर एंट्री नहीं कर रहे है, गैर आरटीई बच्चों की एंट्री नही होने से स्कूलों में नर्सरी कक्षा में RTE के बच्चों का प्रवेश रोक दिया गया है। ऐसे में परेशान अभिभावक बार-बार स्कूलों के चक्कर लगा रहे है, और काफी परेशान भी हो रहे है लेकिन स्कूल प्रबंधन अभिभावकों की नही सुन रहा है। परेशान अभिभावकों ने शिक्षा अधिकारी से गुहार लगाई है की उनके बच्चों का चयन तो कर लिया गया है लेकिन उनके बच्चों का स्कूलों में प्रवेश नही मिल रहा है।
RTE Latest News
शिक्षा विभाग ने राजस्थान में करीब 70 हजार से अधिक बच्चों का आरटीई में चयन करके स्कूलों में सूची भेज दी है। स्कूल की हर कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों में से 25% छात्र RTE के तहत होंगे। यानि की तीन गैर RTE के बच्चों पर एक RTE बच्चे का प्रवेश होगा। RTE में बच्चों के प्रवेश के लिए स्कूलों को RTE पोर्टल पर बच्चों की एंट्री करनी होगी। अगर स्कूल वाले ऐसा नही करते है तो RTE के बच्चो की एंट्री नही होगी। RTE के बच्चो के प्रवेश को रोकने के लिए स्कूलों के द्वारा 25 जुलाई 2024 को पहला प्रवेश राउंड शुरू किया जाएगा। स्कूलों ने RTE पोर्टल पर एंट्री बंद कर दी है जिससे की RTE प्रवेश के बच्चे बाहर हो जाएंगे।
समस्या होने पर शिकायत करें – जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक जयपुर सुनील सिंघल ने कहा है की यदि किसी भी अभिभावकों को किसी की भी प्रकार की कोई परेशानी होती है तो वह अभिभावक हमे शिकायत कर सकते है, शिकायत करने के बाद स्कूल पर कार्रवाई की जाएगी।
राजेन्द्र शर्मा हंस ने कहा-
पूर्व जिला अधिकारी जयपुर राजेन्द्र शर्मा हंस ने कहा की निजी स्कूल वाले प्रवेश के लिए समय ले रहे है ताकि RTE प्रवेश की तिथि निकाल जाए, जिसके बाद RTE के प्रवेश नही हो सके। निजी स्कूलो के ऐसे बर्ताव को रोकने के लिए सरकार को एक्ट की पालना करनी चाहिए।
RTE विवाद क्या है जाने दो केसों से
RTE विवाद के बारें में इस दो केसों से जाने
1॰ मानसरोवर में रहने वाले राकेश कुमार के बेटे का प्रवेश रिद्धि-सिद्धि मोड़ शिप्रा पथ स्थित एक निजी स्कूल में हुुआ है, लेकिन स्कूल वाले प्रवेश लेने में आनाकानी कर रहे है, स्कूल ने गैर RTE के बच्चों की पोर्टल पर एंट्री नही की है, जिससे RTE के बच्चो का प्रवेश अटक गया है।
2॰ वैशाली नगर पवन गर्ग की बेटी का चयन नर्सरी कक्षा में आरटीई के तहत हुआ है, लेकिन एक निजी स्कूल ने भी आरटीई पोर्टल पर गैर आरटीई बच्चों की एंट्री रोक ली है, इसलिए पवन गर्ग की बेटी का प्रवेश रुक गया है।