Vodafone Idea – सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद वोडाफोन आइडिया ने बुलाई निवेशकों की बैठक :- सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद वोडाफोन आइडिया ने निवशकों और एनालिस्ट्स की 23 सितंबर 2024 को बैठक बुलाई है, जिसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताई गई है।
एजीआर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला किया, जिसके बाद वोडाफोन आइडिया ने सोमवार 23 सितंबर 2024 को निवेशकों और एनालिस्टों के साथ एक इमरजेंसी बैठक बुलाई है, सुप्रीम कोर्ट ने 19 सितंबर 2024 को फैसला किया था, जिसके बाद Vodafone Idea के स्टॉक में 20 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी।
देश की तीसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea ने बताया है की हाल ही में जो डेवलपमेंट्स देखने को मिला है उस पर अपडेट देने के लिए निवेशकों और एनालिस्ट्स के साथ एक बैठक बुलाई गई है, इस बैठक में कई घटनों के बारें में चर्चा की जाएगी, बैठक में कंपनी के सीईओ अक्षय मुंद्रा साथ कई दूसरे बड़े अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
सुप्रीम कोर्ट के एजीआर बकाये होने पर फैसला किया गया था, इसके बाद वोडाफोन आइडिया का स्टॉक 20 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है, शुक्रवार को भी स्टॉक करीब 5.68 फीसदी की गिरावट के साथ 10 रुपये के नीचे जा लुढका था, हालांकि रिकवर करने के बाद स्टॉक 0.87 फीसदी के उछाल के साथ 10.47 रुपये पर क्लोज हुआ है।
Vodafone Idea पर वित्त वर्ष 2023-24 के आखिर तक 70,320 करोड़ रुपये की एजीआर राशि बकाया थी, कंपनी ने अपनी याचिका में कोर्ट से कहा, वित्तीय संकट से जूझ रही है कंपनी के अस्तित्व पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है।
Vodafone Idea से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट सबसे पहले देखने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जॉइन करें, टेलीग्राम ग्रुप में आप सभी लेटेस्ट अपडेट सबसे पहले देख सकते है, टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करने की डायरेक्ट लिंक नीचे दी गई है।
लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए – यहां क्लिक करें