बॉलीवुड की आने वाली नई फिल्में (दिसंबर 2024 में रिलीज होने वाली फिल्में) यहां से देखें
दिसंबर 2024 मनोरंजन से भरपूर होने वाला है क्योंकि सिनेमा हॉल (थिएटर) में कई दिलचस्प फिल्में रिलीज होने वाली है. इस महीने मूवी दर्शकों के लिए Pushpa 2: The Rule, Agni, Zero Se Restart, Chhaava, Irani Chai, Badass Ravikumar, Vanvaas, Apna Amitabh, Viduthalai Part 2, Baby John, Sitaare Zameen Par, Oye Bhootni Ke जैसी बड़ी फिल्में थिएटर में रिलीज हो रही है. हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दिसंबर 2024 में बॉलीवुड में रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट तैयार की है. इन फिल्मों के बारें में आइये विस्तार से जानते है.
दिसंबर 2024 में रिलीज होने वाली नई फिल्में
सभी मूवी व फिल्म दर्शकों के लिए दिसंबर माह में बहुत से धांसू फिल्म रिलीज होने के इए तैयार है. इस महीने रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट हम आपको निचे उपलब्ध करवा रहे है.
Pushpa 2: The Rule
पुष्पा 2: द रूल (Pushpa 2: The Rule) एक धमाकेदार एक्शन भरी फिल्म है, जो की 5 दिसंबर 2024 को रिलीज हो चुकी है. ये फिल्म बहुत जबरदस्त चल रही है. इस फिल्म के लेखक और निर्देशक सुकुमार हैं, जबकि श्रीकांत विस्सा ने डायलॉग्स लिखे हैं. यह ब्लॉकबस्टर पुष्पा: द राइज (2021) का सीक्वल है और पुष्पा तथा भंवर सिंह कीर प्रतिद्वंद्विता को एक नाटकीय अंजाम तक पहुंचाती है. अल्लू अर्जुन अपने पहले वाले पुष्पा के किरदार में वापसी कर रहे हैं. रश्मिका मंदाना, फहद फासिल, धनंजय, सुनील, अजय घोष, राव रमेश, अनसूया भारद्वाज और पहले भाग के बाकी कलाकार भी अपनी भूमिकाओं को निभाते दिखाई दे रहे है. नए कलाकारों में जगपति बाबू और प्रकाश राज शामिल हैं.
Pushpa 2: The Rule Release
- Pushpa 2: The Rule रिलीज डेट : 5 दिसंबर, 2024
- Pushpa 2: The Rule स्टार कास्ट : अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहद फासिल, जगपति बाबू, प्रकाश राज
- भाषा: तेलुगु, तमिल, हिंदी, बंगाली, मलयालम, कन्नड़
Chhaava Movie
विक्की कौशल की बड़ी एडवेंचर फिल्म छावा छत्रपति संभाजी महाराज की जीवनी पर आधारित है. यह फिल्म ऐतिहासिक घटनाओं को पर्दे पर जीवंत करने का वादा करती है. विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना और दिव्या दत्ता जैसे बड़े फैमस कलाकार भी इस फिल्म को खास बना रहे है. अगर आप इतिहास और बेहतरीन अभिनय को देखना पसंद करते है, तो छावा आपको जरुर देखना चाहिए.
Chhaava Movie Release
- Chhaava रिलीज डेट : 6 दिसंबर, 2024 (अब फिल्म 14 फरवरी 2025 को रिलीज होगी)
- Chhaava स्टार कास्ट : विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना,अक्षय खन्ना, दिव्या दत्ता
- भाषा: हिंदी
Agni Movie
अग्नि एक्शन थ्रिलर मूवी है, जो 6 दिसंबर 2024 को अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है. इसे राहुल ढोलकिया ने डायरेक्ट और लिखा है. फिल्म को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने प्रोड्यूस किया है. कहानी मुंबई में हो रही रहस्यमयी आगजनी के इर्द-गिर्द घूमती है. मुख्य भूमिकाओं में दिव्येंदु, प्रतीक गांधी, सैयामी खेर और जितेंद्र जोशी हैं.
Agni Movie Release
- Agni रिलीज डेट : 6 दिसंबर, 2024
- Agni स्टार कास्ट : दिव्येंदु, प्रतीक गांधी, सैयामी खेर, जितेंद्र जोशी
Irani Chai Movie
ईरानी चाय (Irani Chai) एक ड्रामा थ्रिलर है, जो 14 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी. इसे मनोज श्रीवास्तव ने लिखा और डायरेक्ट किया है. फिल्म एक इरानी महिला की कहानी है, जिसके पास लोग रात में अपनी परेशानियों और उम्मीदों की कहानियाँ लेकर आते है. इन कहानियों के जरिए वह एक खजाने का रास्ता खोजती है. मुख्य भूमिकाओं में जाकिर हुसैन, अनंत महादेवन और गोविंद नामदेव हैं.
Irani Chai Movie Release
- Irani Chai रिलीज डेट : 14 दिसंबर, 2024
- Irani Chai स्टार कास्ट : जाकिर हुसैन, अनंत महादेवन, गोविंद नामदेव
- भाषा: हिंदी
Zero Se Restart
जीरो से रीस्टार्ट एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म है, जो 13 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी. यह विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म है. जो दर्शकों को अपनी और आकर्षित करने में कोई कसर नहीं छोडती . यह डॉक्यूमेंट्री 2023 की फिल्म ‘12th फेल’ के पीछे की कहानी पर आधारित है, जो मनोज कुमार शर्मा की आईपीएस बनने की प्रेरणादायक यात्रा को दिखाती है. इसमें विक्रांत मैसी और मेधा शंकर मुख्य भूमिकाओं में हैं.
Zero Se Restart Movie Release
- Zero Se Restart रिलीज डेट : 13 दिसंबर, 2024
- Zero Se Restart स्टार कास्ट : विक्रांत मैसी, मेधा शंकर
- भाषा: हिंदी
Badass Ravikumar Movie
बैडऐस रविकुमार म्यूजिकल एक्शन फिल्म है, जो 20 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी, इसे कीथ गोम्स ने डायरेक्ट किया है और हिमेश रेशमिया ने मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म 2014 की हिट ‘The Xpose’ का सीक्वल है, जिसमें रविकुमार खतरनाक दुश्मनों का सामना करता है.
Badass Ravikumar Movie Release
- Badass Ravikumar रिलीज डेट : 20 दिसंबर, 2024
- Badass Ravikumar स्टार कास्ट : हिमेश रेशमिया, सोनिया कपूर
- भाषा: हिंदी
Vanvaas Movie
वनवास एक कॉमेडी ड्रामा मूवी है, जो 20 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी. इसे अनिल शर्मा ने लिखा, डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है. फिल्म कर्तव्य और इच्छाओं के संघर्ष की कहानी को दर्शाती है. इसमें नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिकाओं में नजर आयेंगे.
Vanvaas Movie Release
- Vanvaas रिलीज डेट : 20 दिसंबर, 2024
- Vanvaas स्टार कास्ट : नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा
- भाषा: हिंदी
Apna Amitabh
अपना अमिताभ (Apna Amitabh) फैमिली ड्रामा मूवी है, जो की आपको काफी पसंद आएगी, ये मूवी 20 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी. इस मूवी को अजय आनंद ने लिखा और डायरेक्ट किया है. यह विजय नाम के एक लड़के की कहानी है, जो सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का बड़ा प्रशंसक है और सामाजिक भेदभाव के खिलाफ संघर्ष कर रहा है. फिल्म में मुकेश एस भट्ट, जय ठक्कर, बचन पचेहरा, विजय रावल, शरत सोनू आदि मुख्य भूमिका में हैं.
Apna Amitabh Movie Release
- Apna Amitabh रिलीज डेट : 20 दिसंबर, 2024
- Apna Amitabh स्टार कास्ट : मुकेश एस भट्ट, जय ठक्कर, बचन पचेहरा, विजय रावल
- भाषा: हिंदी
Viduthalai Part 2
विदुथलाई पार्ट 2 तमिल क्राइम थ्रिलर. यह 20 दिसंबर, 2024 को रिलीज होगी. यह फिल्म विदुथलाई पार्ट 1 (2023) का सीक्वल है. यह बी. जयरामन की लघु कहानी थुनैवन पर आधारित दो भागों की फिल्म का दूसरा हिस्सा है. यह क्राइम थ्रिलर पुलिस कांस्टेबल और अलगाववादी समूह के शक्तिशाली नेता के बीच टकराव की कहानी को पेश करती है. फिल्म के मुख्य कलाकारों में सूरी, मंजू वारियर, विजय सेतुपति, अनुराग कश्यप, भवानी श्री, गौतम वासुदेव मेनन है.
Viduthalai Part 2 Movie Release
- Viduthalai Part 2 रिलीज डेट : 20 दिसंबर, 2024
- Viduthalai Part 2 स्टार कास्ट : सूरी, मंजू वारियर, विजय सेतुपति, अनुराग कश्यप, भवानी श्री
- भाषा: तमिल
Baby John
बेबी जॉन (Baby John) एक्शन थ्रिलर मूवी है, जो 25 दिसंबर, 2024 को सिनेमा घरों में रिलीज होगी, इसे क्लिस ने डायरेक्ट किया है. यह तमिल फिल्म ‘थेरी’ की रीमेक है. कहानी डिप्टी कमिश्नर सत्यम वर्मा की है, जो अपने दुश्मनों से बचने के लिए अपनी मौत का नाटक करता है, लेकिन जब उसका पुराना दुश्मन लौटता है, तो उसे अपनी बेटी की सुरक्षा के लिए लड़ाई में वापस आना पड़ता है. इसमें वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिकाओं में हैं.
Baby John Movie Release
- Baby John रिलीज डेट : 25 दिसंबर, 2024
- Baby John स्टार कास्ट : वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, जैकी श्रॉफ
- भाषा: हिंदी
Sitaare Zameen Par
सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) स्पोर्ट्स ड्रामा है, जो 25 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी, इसे आमिर खान और किरण राव ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में आमिर खान, दर्शील सफारी और जेनेलिया देशमुख मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म ‘तारे जमीन पर’ की भावना को आगे बढ़ाते हुए समावेशिता और समानता का संदेश देती है.
Sitaare Zameen Par Movie Release
- Sitaare Zameen Par रिलीज डेट : 25 दिसंबर, 2024
- Sitaare Zameen Par स्टार कास्ट : आमिर खान, दर्शील सफारी, जेनेलिया देशमुख
- भाषा: हिंदी
Oye Bhootni Ke
ओए भूतनी के (Oye Bhootni Ke) कॉमेडी हॉरर फिल्म है, यह फिल्म भी 25 दिसंबर 2024 को थिएटर में रिलीज होगी. इसे अजय कैलाश यादव ने डायरेक्ट किया है. इस मूवी की कहानी प्रेतवाधित जगह पर नकली भूत भगाने वालों और असली भूतों के संघर्ष को दिखाती है. इसमें मिमोह चक्रवर्ती, देना खान और निकिता शर्मा मुख्य भूमिकाओं में है.
Oye Bhootni Ke Movie Release
- Oye Bhootni Ke रिलीज डेट : 25 दिसंबर, 2024
- Oye Bhootni Ke स्टार कास्ट : मिमोह चक्रवर्ती, डायना खान, निकिता शर्मा
- भाषा: हिंदी